16 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स
16 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
MP Current Affairs MCQ 16 January 2024
Q1. मध्य प्रदेश के किस शहर में देश का पहला ‘रेयर अर्थ एंड टाइटेनियम थीम पार्क’ बनाया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) पीथमपुर
(d) ग्वालियर
Answer: A
रेयर अर्थ एंड टाइटेनियम थीम पार्क मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से लगभग 9 किमी की दूरी पर अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित होगा।
आईआरईएल का लक्ष्य इस परियोजना के माध्यम से रेयर अर्थ (आरई) और टाइटेनियम की मूल्य श्रृंखला में स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को विकसित और स्थापित करना है।
Q2. हाल ही में देश भर के 16955 थानों की जारी रैंकिंग में मध्य प्रदेश का कौन-सा थाना टॉप 10 थानों में शामिल हुआ है?
(a) दतिया
(b) बैतूल
(c) देवास
(d) डिंडौरी
Answer: C
☛ वर्ष 2023 में देवास के थाना सिविल लाइन को देश के टॉप 10 स्थान में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के डिंडोरी और दतिया थाने को भी टॉप 100 स्थान में स्थान प्राप्त हुआ है।
Q3. 14 जनवरी से 20 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) के टूर्नामेंट का आयोजन मध्य प्रदेश के किस शहर में किया जा रहा है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
Answer: B
- 14 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के टूर्नामेंट का आयोजन मध्य प्रदेश की भोपाल में स्थित अरेरा क्लब में किया जा रहा है।
- यह टूर्नामेंट का आठवां संस्करण है, इस संस्करण की पुरस्कार राशि 25 हजार डॉलर है।
Q4. मध्य प्रदेश सरकार ने साइबर अपराधों के लिए पुलिस थानों में कितनी साइबर डेस्क खोलने का निर्णय लिया है?
(a) 55
(b) 75
(c) 250
(d) 1000
Answer: D
Q5. मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय ‘मोगली उत्सव-2024’ का आयोजन किस राष्ट्रीय उद्यान में किया गया है?
(a) कूनो राष्ट्रीय उद्यान
(b) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
(c) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
Answer: C
- मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विगत 18 वर्षों से छात्र-छात्राओं को प्रेरणा के लिए राज्य स्तरीय तीन दिवसीय मोगली उत्सव-2024 का आयोजन पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया ग्राम में आयोजन किया जा रहा है।
- पेंच टाइगर रिजर्व को मोगली की जन्मभूमि माना जाता है।
- प्रसिद्ध अंग्रेज साहित्यकार रूडयार्ड किपलिंग ने 1893 में ’द जंगल बुक’ में मोगली दंतकथा की रचना की थी।