UP Current Affairs MCQ 20 January 2024
20 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 20 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 20 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 20 January 2024
Q1. 3-D शहरी स्थानिक डिजिटल ट्विन बनाने वाला पहला भारतीय शहर कौन-सा है?
(a) लखनऊ
(b) इंदौर
(c) वाराणसी
(d) भोपाल
Answer: C
☛ वाराणसी शहर अपने सभी वार्डों के लिए 3D शहरी स्थानिक डिजिटल ट्विन्स विकसित करने वाला देश का पहला शहर बनने की ओर अग्रसर है। इससे पहले यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जयपुर में शुरू की गई थी।
Q2. अयोध्या के राम मंदिर को समर्पित डाक टिकट को निम्न में से किसने लांच किया है?
(a) योगी आदित्यनाथ
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) द्रौपदी मुर्मू
Answer: B
☛ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर पर छह विशेष स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर से भगवान राम को समर्पित टिकटों वाली एक बुकलेट का भी अनावरण किया है।
Q3. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थापित की गई स्टैचू ऑफ सोशल जस्टिस (डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा) की ऊंचाई कितनी है?
(a) 206 फीट
(b) 217 फीट
(c) 250 फीट
(d) 263 फीट
Answer: A
- आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थापित की गई स्टैचू ऑफ सोशल जस्टिस (डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा) की ऊंचाई 206 फीट है। और दुनिया की शीर्ष 50 सबसे ऊंची मूर्तियों की सूची में होगी।
- इस प्रतिमा का अनावरण आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने किया।
- आंबेडकर स्मृति वनम में लगने वाली यह प्रतिमा 81 फीट ऊंचे आसन पर स्थापित की गई है। आसन के ऊपर प्रतिमा की ऊंचाई 125 फीट है।
Q4. हाल ही में नई शिक्षा नीति के तहत भारत सरकार ने निम्न में से किस भाषा को भारत की शास्त्रीय भाषा के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है?
(a) उर्दू
(b) हिब्रू
(c) मंदारिन
(d) फारसी
Answer: D
☛ भारत ने फ़ारसी (फ़ारसी) को अपनी नौ शास्त्रीय भाषाओं में से एक के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है।
भारत की छह शास्त्रीय भाषाएँ हैं। 2004 में तमिल पहली शास्त्रीय भाषा थी, बाद में 2014 में ओडिया को अंतिम शास्त्रीय भाषा के रूप में शामिल किया गया।
भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं सहित भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषाओं की सूची है।
Q5. हाल ही में वाराणसी में काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान कनियान कुथु नामक नृत्य की प्रस्तुति की गई है, नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
Answer: B
☛ कनियान कुथु नृत्य तमिलनाडु में मंदिर उत्सवों के दौरान प्रचलित एक अनुष्ठानिक कला है।