23 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

23 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 23 January 2024

23 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 23 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 23 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 23 January 2024


Q1. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में प्रदेश के पहले पर्यटक थाने का शुभारंभ किया गया है?

(a) मथुरा

(b) मेरठ

(c) आगरा

(d) प्रयागराज

Answer: A

☛ उत्तर प्रदेश के वृंदावन (मथुरा) में प्रदेश के पहले पर्यटक थाने का शुभारंभ एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने किया गया है।

पर्यटन थाना परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्किंग स्थल में खुला है।

Q2. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के लिए अनुष्का पाठक व आदित्य यादव का नाम शामिल किया गया है, इनका संबंध उत्तर प्रदेश के किस जिले से है?

(a) अयोध्या

(b) लखनऊ

(c) गोरखपुर

(d) आगरा

Answer: C

☛ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के दो बच्चों के नाम शामिल हैं, इसमें गोरखपुर की अनुष्का पाठक और आदित्य यादव का नाम शामिल है।

अनुष्का पाठक को कला एवं संस्कृति और आदित्य यादव को खेल कैटेगरी के लिए चुना गया है।

राष्ट्रीय स्तर के ये पुरस्कार 5 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को बहादुरी, कला और संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल जैसी सात श्रेणियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं

Q3. उत्तर प्रदेश में श्रीमद्भागवतगीता के उर्दू अनुवाद पर शोध करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय कौन-सा बन गया है?

(a) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(b) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

(c) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

(d) लखनऊ विश्वविद्यालय

Answer: B

☛ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश में श्रीमद्भागवतगीता के उर्दू अनुवाद पर शोध करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।

गीता के उर्दू संस्करण पर शोधकार्य जम्मू के डॉक्टर बलविंदर सिंह ने किया है। अब बलविंदर रामायण के उर्दू अनुवाद पर शोध करने की तैयारी कर रहे हैं।

Q4. हाल ही में समुद्री अभ्यास अयुत्थाया भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया गया है?

(a) थाईलैंड

(b) जापान

(c)  फ्रांस

(d) ऑस्ट्रेलिया

Answer: A

☛ भारत और थाईलैंड के बीच पहले द्विपक्षीय अभ्यास को ‘अभ्यास-अयुत्थाया’ नाम दिया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘अजेय’ या ‘अपराजेय’ और यह ऐतिहासिक विरासत, समृद्ध सांस्कृतिक संबंध तथा कई शताब्दियों से चली आ रही साझा ऐतिहासिक कथाओं को साझा करने वाले दो सबसे पुराने शहरों भारत के अयोध्या एवं थाईलैंड के ऐतिहासिक नगर अयुत्थाया के महत्व का प्रतीक है।

Q5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महतारी वंदना योजना 2024 शुरू की है?

(a) राजस्थान

(b) हरियाणा

(c) उत्तर प्रदेश

(d) छत्तीसगढ़

Answer: D

☛ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हाल ही में ‘महतारी वंदना योजना‘ 2024 शुरू की है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये/ कुल 12,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।