7 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ

7 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

7 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स

7 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 7 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

MP Current Affairs 7 February 2024


Q1. हाल ही में आर.सी.वी. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल का महानिदेशक किसे बनाया गया है?

(a) वीरा राणा

(b) मनीष रस्तोगी

(c) विनोद कुमार

 (d) उपेंद्र गुप्ता

Answer: C

☛ 1989 बैच के विनोद कुमार को आर.सी.वी. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल का महानिदेशक बनाया गया है।

  • अकादमी की स्थापना वर्ष 1966 में मूलतः लालबहादुर शास्त्री लोक प्रशासन संस्थान के रूप में हुई थी।
  • यह प्रदेश का शीर्षस्‍थ प्रशिक्षण संस्‍थान है, जो राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारियों के लिए विभिन्‍न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

Q2. 8 फरवरी, 2024 से मध्य प्रदेश में ‘स्काई डाइविंग फेस्टिवल’ के तृतीय संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा?

(a) उज्जैन

(b) खंडवा

(c) छतरपुर

(d) नर्मदापुरम्

Answer: A

☛ स्काई डाइविंग फेस्टिवल के पहले एवं दूसरे संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्षउज्जैन में तीसरे संस्करण एवंखजुराहो में पहले संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।

Q3. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस जिले के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय सेना का वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (उप प्रमुख) बनाया गया है?

(a) इंदौर

(b) रीवा

(c) नीमच

(d) ग्वालियर

Answer: B

☛ विन्ध्य के रीवा जिले के मुड़िला गांव के जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय सेना का उपप्रमुख बनाया गया है। साल 1984 में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में भर्ती किए गए थे।

Q4. देश की पहली महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) रीवा

(d) ग्वालियर

Answer: C

☛ अवनी चतुर्वेदी मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली हैं। अवनी चतुर्वेदी को वर्ष 2016 में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर शामिल किया गया था। उन्होंने जामनगर वायुसेना स्टेशन से मिग-21 बायसन को अकेले उड़ाया था।

Q5. देश का पहला और दुनिया का दूसरा इन्फेंट्री (पैदल सेना) का म्यूजियम कहां स्थित है?

(a) महू, इंदौर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) खजुराहो

Answer: A

☛ देश का पहला और दुनिया का दूसरा इन्फेंट्री म्यूजियम मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के महू में स्थित है। जिसका नाम ‘द अल्टीमेट’ (‘The Ultimate’) रखा गया है।