21 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

21 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 21 February 2024

21 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 21 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 21 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 21 February 2024


Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया है?

(a) सीतापुर

(b) संभल

(c) अलीगढ़

(d) मथुरा

Answer: B

☛ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया।

  • इस मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे। इसमें भगवान के सभी 10 अवतार विराजमान होंगे।
  • श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं।

Q2. हाल ही में देश के 27वें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की औपचारिक शुरुआत उत्तर प्रदेश के किस जनपद में की गई है?

(a) प्रयागराज

(b) कानपुर

(c) गोरखपुर

(d) लखनऊ

Answer: A

Q3. भारत का पहला अत्याधुनिक लघु पशु अस्पताल निम्न में से किस स्थान पर खोला जाएगा?

(a) नई दिल्ली

(b) पंजाब

(c) मुंबई

(d) कोलकाता

Answer: C

Q4. हाल ही में संगीत नाटक अकादमी का क्षेत्रीय केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा?

(a) नासिक

(b) मुंबई

(c) चेन्नई

(d) हैदराबाद

Answer: D

☛ संस्कृति मंत्रालय हैदराबाद में संगीत नाटक अकादमी का एक क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने के लिए एक प्रमुख परियोजना शुरू कर रहा है, जिसे ‘दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र’ के नाम से जाना जाएगा।

Q5. वर्ष 2024 में दयानंद सरस्वती की कौन-सी जयंती मनाई गई है?

(a) 230 वीं

(b) 200वीं

(c) 251वीं

(d) 300वीं

Answer: B

☛ 12 जनवरी, 2024 को स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मनाई गई है। गुजरात के मोरबी में उनके जन्मस्थान टंकारा में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।

** दयानंद सरस्वती भारतीय दार्शनिक, सामाजिक नेता और आर्य समाज के संस्थापक थे।