22 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स
22 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 22 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
MP Current Affairs 22 February 2024
Q1. हाल ही में भारतीय संसद के उच्च सदन में मध्य प्रदेश से एल. मुरुगन को निर्वाचित किया गया है, इनका संबंध किस राज्य से है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) मध्य प्रदेश
Answer: A
Q2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में ‘पीएम ऊषा योजना’ का शुभारंभ किया गया है?
(a) विक्रम विश्वविद्यालय
(b) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय
(c) बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
(d) देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय
Answer: C
Q3. हाल ही में खजुराहो नृत्य समारोह में कितने कत्थक नर्तको द्वारा एक साथ नृत्य करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है?
(a) 1230
(b) 1484
(c) 1500
(d) 1434
Answer: B
☛ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहों में राग बसंत की लय पर 1484 कथक नृत्य साधकों के थिरकते कदमों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
** तानसेन समारोह ग्वालियर में 1282 तबला वादको द्वारा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था।
Q4. सिंहस्थ मेला उज्जैन में किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
(a) गंगा नदी
(b) सोन नदी
(c) गंडक नदी
(d) क्षिप्रा नदी
Answer: D
Q5. हाल ही में किस राज्य ने ‘आशा किरण योजना’ किसने प्रारंभ की है?
(a) केरल
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
Answer: C
☛ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 18 फरवरी, 2024 को पूरे कर्नाटक में परिवारों को मुफ्त में आंखों की देखभाल की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल आफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इंपेयरमेंट’ के तत्वाधान में आशा किरण- आई केयर एट योर डोरस्टेप योजना शुरू की है।