6 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

6 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 6 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

6 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 6 March 2024

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 6 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 6 March 2024


Q1. निम्न में से किस राज्य के लिए 16000 करोड़ रुपए की रैपिड रेल कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है?

(a) बिहार

(b) तेलंगाना

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer: C

☛ उत्तर प्रदेश सरकार ने 16,000 करोड़ रुपए की रैपिड रेल कॉरिडोर परियोजना को मंज़ूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में कई हवाई अड्डों को निर्बाध रूप से जोड़ना है।

Q2. हाल ही में देश के सबसे बुजुर्ग सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया, इनका संबंध किस राज्य से था?

(a) बिहार

(b) दिल्ली

(c) हरियाणा

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: D

☛ उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया। 94 वर्षीय बर्क देश के सबसे अधिक उम्र के सांसद थे।

Q3. प्रयागराज से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 किस वर्ष घोषित हुआ था?

(a) 1986

(b) 1972

(c) 1954

(d) 1988

☛ यह जलमार्ग हल्दिया से इलाहाबाद तक 1620 किमी. की दूरी तक फैला हुआ है।

Q4. भारत और एशिया के पहले राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (NDRC) का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) पश्चिम बंगाल

(d) उत्तराखंड

Answer: B

भारत और एशिया के पहले राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (NDRC) का उद्घाटन बिहार में किया गया है। इसका उद्देश्य गंगा डॉल्फिन का व्यापक अध्ययन करने में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की सहायता करना है।

Q5. राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2023 के अनुसार ऊर्जा के क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन-सा है?

(a) कर्नाटक

(b) आंध्र प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: A

☛ राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2023 में कर्नाटक को देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसमें 100 में से 86.5 के समग्र स्कोर के साथ कर्नाटक एसईईआई 2023 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य है।