14 March 2024 | Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi

14 March 2024 | Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi : आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 14 मार्च, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

14 March 2024 | Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 14 March 2024

Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi 14 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 14 March 2024


Q1. उत्तर प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करके गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है?

(a) अमेठी

(b) जायस

(c) प्रतापगढ़

(d) ऊंचाहार

Answer: B

  • उत्तर प्रदेश के जायस रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करके गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है।

Q2. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जनपद की एक ग्राम पंचायत को स्मार्ट ग्राम पंचायत अवॉर्ड के लिए चुना है?

(a) आगरा

(b) आजमगढ़

(c) अलीगढ़

(d) बरेली

Answer: D

Q3. निम्नलिखित राज्य सरकार में से किसने राज्य के सभी जनपदों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer: A

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जनपदों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की है।

Q4. 96वें ऑस्कर अवार्ड-2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को मिला है? 

(a) पुअर थिंग्स

(b) ओपेनहाइमर

(c) द होल्ड आवर्स

(d) द बॉय एंड द हेरान

Answer: B

  • डॉल्बी थिएटर में आयोजित 96वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में ओपेनहाइमर फिल्म ने सात पुरस्कार जीते।
  • ओपेनहाइमर फिल्म एक अमेरिकी-ब्रिटिश फिल्म है, जो अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवनी पर आधारित है।

Q5. वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश निम्न में से कौन बन गया है?

(a) चीन

(b) इंग्लैंड

(c) भारत

(d) दक्षिण कोरिया

Answer: C

वैश्विक स्तर पर 2014 से 2024 के दशक के अंत में, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक बनकर उभरा है। इस दशक में भारत का मोबाइल फोन उत्पादन प्रभावशाली 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।