11 May 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ

11 May 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 11 मई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

11 May 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

11 May 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स

MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

MP Current Affairs 11 May 2024


Q1. हाल ही में, मध्य प्रदेश में जघन्य अपराधों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के किए कौन सा ऐप लॉन्च किया गया?

(a) संदेश ऐप

(b) मनहित ऐप

(c) ई विवेचना ऐप

(d) सक्षम ऐप

Answer: A

Q2. हाल ही में, महाराष्ट्र के सतारा में आयोजित कास अल्ट्रा मैराथन में मध्य प्रदेश से किसने स्वर्ण पदक जीता?

(a) अंकित सेन

(b) रत्नेश पांडे

(c) अंकित शर्मा

(d) सत्येन्द्र सिंह लोहिया (पैरा तैराक)

Answer: C

Q3. हाल ही में निम्न में से किसे ग्वालियर खंडपीठ का प्रशासनिक जज नियुक्त किया गया है?

(a) जस्टिस अनिरुद्ध बॉस

(b) जस्टिस विवेक रूसिया

(c) जस्टिस सत्येन्द्र कुमार सिंह

(d) जस्टिस रवि विजय मलिमथ

Answer: B

Q4. भोपाल में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय शोध और नवाचार सम्मेलन शोध शिखर- 2024’ का विषय क्या है?

(a) विकसित भारत – नया भारत

(b) विकसित भारत- 2047

(c) सतत भविष्य के अभिनव शिक्षा

(d) विकास का मूलमंत्र – आत्मनिर्भर नारी

Answer: A

Q5. मध्य प्रदेश में किस तीर्थस्थल पर 12 दिवसीय ‘नर्मदा पुष्कर महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

(a) अमरकंटक

(b) महेश्वर

(c) ओंकारेश्वर

(d) बरमान घाट

Answer: C

Q6. मध्य प्रदेश में स्थापित देश का पहला कॉलेज, जहाँ मन और बुद्धि के विषय की शिक्षा दी जा रही है?

(a) जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय

(b) गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय

(c) शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय

(d) शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय

Answer: D

  • उज्जैन में मंगलनाथ मार्ग स्थित ‘शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय’, अब शरीर के साथ मन और बुद्धि के बारे में बच्चों को पढ़ाने वाल देश का पहला कॉलेज बन गया है।
  • त्रि-शरीर (शरीर विज्ञान, एनाटॉमी) सिद्धांत पर आधारित स्थूल, सूक्ष्म और कारण स्थूल शरीर संग्रहालय महाविद्यालय में पहले से ही है, जहाँ विद्यार्थी मृत शारीर के बारे में पढ़ते हैं।
  • यहाँ वर्तमान में विद्यार्थी शरीर संरचना के साथ मन, आत्मा, इंद्रीय एवं बुद्धि के बारे में पढ़ रहे हैं। यहाँ विद्यार्थी चार्ट, मॉडल और योग के जरिए मन और आत्मा पर अध्ययन कर रहे हैं।