UKPSC Sugar Cane Supervisor Answer Key 25 February 2024: उत्तरखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा उत्तराखण्ड राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक (Dairy Supervisor & Sugar Cane Supervisor) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 फरवरी, 2024 को किया गया। यह गन्ना पर्यवेक्षक (Sugar Cane Supervisor) का प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission organized the Uttarakhand Dairy Supervisor & Sugar Cane Supervisor Exam Paper held on 25 February 2024. This Exam (Sugar Cane Supervisor) 2024 Question Paper with Answer Key.
UKPSC Sugar Cane Supervisor Answer Key 25 February 2024
Post Name | गन्ना पर्यवेक्षक (Sugar Cane Supervisor) |
Exam Date | 25 February, 2024 |
Total Number of Questions | 100 |
Paper Set | A |
UKPSC Sugar Cane Supervisor Answer Key 25 February 2024
भाग – 1 (सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और सामान्य हिन्दी)
Q1. ‘किस-किस का नाम सूची में है?’ – इस वाक्य में सर्वनाम के किस भेद का प्रयोग हुआ है?
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम
Answer: B
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा एक तत्सम शब्द है?
(a) मयंक
(b) केंचुली
(c) उच्च
(d) कपूर
Answer: C
Q3. ‘जानकी’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(a) की
(b) ई
(c) ईय
(d) इ
Answer: B
Q4. निम्नलिखित में से किस शब्द का सन्धि-विच्छेद अशुद्ध है?
(a) अब्धि – अब् + धि
(b) अजन्त – अच् + अन्त
(c) स्वर्ग – स्वः + ग
(d) यशोदा – यशः + दा
Answer: A
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द ‘विपिन’ का पर्यायवाची शब्द है?
(a) पुष्प
(b) कान्तार
(c) वृक्ष
(d) शाखा
Answer: B
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द ‘तामसिक’ का विलोम शब्द है?
(a) आस्तिक
(b) सात्त्विक
(c) नास्तिक
(d) पाक्षिक
Answer: B
Q7. ‘जो इन्द्रियों की पहुँच से बाहर हो’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) जितेन्द्रिय
(b) अतीन्द्रिय
(c) ऐन्द्रिक
(d) अप्रमेय
Answer: B
Q8. ‘अंधे की लाठी’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(a) अंधा होना
(b) लाठी लेकर चलना
(c) आँखें कमज़ोर होना
(d) एकमात्र सहारा
Answer: D
Q9. उच्चारण-स्थान के आधार पर ‘फ’ ध्वनि निम्नलिखित में से किस वर्ग के अन्तर्गत आती है?
(a) जिह्वामूलीय
(b) द्वयोष्ठय
(c) दंत्य
(d) तालव्य
Answer: B
Q10. निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है?
(a) य
(b) र
(c) ल
(d) व
Answer: C