UP Police Constable 2024 | Economy Question in Hindi

UP Police Constable 2024 | Economy Question in Hindi-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Police Constable 2024 | UP Static GK Question in Hindi: जैसा कि आपको पता है उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 60,244 पदों पर हो रही सीधी भर्ती के लिए 17 जनवरी तक रिकॉर्ड 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वालों में 15 लाख महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

यदि आप भी UP Police Constable 2024 भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो GK की बेहतर तैयारी के लिए हम आपके लिए इस लेख में अर्थव्यवस्था (Economy) के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं, जो आपकी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

UP Police Constable 2024 | Economy Question in Hindi


Q1. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) जिनेवा

(b) सिंगापुर

(c) ब्रुसेल्स

(d) लुसाने

Answer: A

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है। प्रत्येक वर्ष 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है।

  • WIPO का पूरा नाम World Intellectual Property Organization यानी विश्व बौद्धिक संपदा संगठन है।
  • भारत 1975 में WIPO का सदस्य बना था।
  • इसका गठन 1967 में रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और विश्व में बौद्धिक संपदा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये किया गया था।
  • वर्तमान में WIPO में 193 सदस्य देश शामिल हैं।

☛ अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का मुख्यालय लुसाने में स्थित है।

Q2. निम्नलिखित में से किस दर पर RBI वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है? 

(a) सी. आर. आर.

(b) एस. एल. आर.

(c) रेपो दर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

☛ रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है। रेपो रेट का पूरा नाम पुनर्खरीद समझौता या पुनर्खरीद विकल्प है।

  • वर्तमान रेपो दर 6.50% है।
  • वर्तमान रिवर्स रेपो रेट 3.35% है। रिवर्स रेपो दर वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक में अधिशेष धन जमा करते हैं। 

SLR (Statutory liquidity Ratio) – वैधानिक तरलता अनुपात या एसएलआर जमा का न्यूनतम प्रतिशत है जिसे एक वाणिज्यिक बैंक को तरल नकदी, सोना या अन्य प्रतिभूतियों के रूप में बनाए रखना होता है। यह मूल रूप से आरक्षित आवश्यकता है जिसे बैंकों से ग्राहकों को ऋण देने से पहले रखने की अपेक्षा की जाती है। एसएलआर आरबीआई द्वारा तय किया जाता है और यह भारत में ऋण वृद्धि पर नियंत्रण का एक रूप है।

Q3. देश का पहला जूट कारखाना कहां स्थापित किया गया था?

(a) कानपुर

(b) कोलकाता

(c) जमशेदपुर

(c) बेंगलुरु

Answer: B

☛ देश का पहला जूट कारखाना कोलकाता के पास हुगली नदी पर रिशरा में स्थापित किया गया था।

Q4. फिनलैंड की शासकीय मुद्रा क्या है?

(a) रियल

(b) डॉलर

(c) पाउंड

(d) यूरो

Answer: D

☛ फिनलैंड की आधिकारिक मुद्रा यूरो है। यूरो यूरोपीय संघ (ई. यू.) की मौद्रिक इकाई और मुद्रा है।

  • डॉलर– संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक मुद्रा है। एक डॉलर में सौ सेंट होते हैं।
  • रियल– ब्राजील की मुद्रा है। ओमान, यमन, ईरान, कतर तथा सऊदी अरब की भी मुद्रा रियाल है।

Q5. प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?

(a) मालदीव

(b) उत्तर कोरिया

(c) मलेशिया

(d) ऑस्ट्रेलिया

Answer: B

प्योंगयांग उत्तर कोरिया की राजधानी है। उत्तर कोरिया देश पूर्वी एशिया में स्थित है। 38वीं समानांतर रेखा उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच स्थित है।

  • कैनबरा ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है।
  • मालदीव की राजधानी माले है।

Q6. फलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(a) पेडोलॉजी

(b) ओलेरीकल्चर

(c) पोमोलॉजी

(d) फ्लोरीकल्चर

Answer: C

☛ फलों के अध्ययन को पोमोलॉजी कहा जाता है जो की विज्ञान की ही एक शाखा होती है। पोमोलॉजी शब्द लैटिन भाषा के शब्द पोमोम से लिया गया है,जिसका अर्थ होता है फल।

पोमोलॉजी या फ्रूटीकल्चर का इस्तेमाल फलों की पैदावार, उनके उत्पादन और उनकी गुणवत्ता को जान ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

फलों के अध्ययन कर रहे व्यक्ति को पोमोलॉजीस्ट कहते हैं।

  • पेडोलॉजी– मिट्टी का अध्ययन पेडोलॉजी कहलाता है।
  • फ्लोरीकल्चर– इसके अंतर्गत फूलों की खेती व उनका अध्ययन किया जाता है।
  • ओलेरीकल्चर बागवानी की एक शाखा है जिसमें हम सब्जियों के प्रजनन, उत्पादन, फसल और कटाई के बाद की तकनीकी का अध्ययन करते हैं

Q7. सीमांत किसान वह कहलाता है, जिसके पास कृषि योग्य भूमि-

(a) 1 हेक्टर से कम

(b) 3 हेक्टर से कम

(c) 10 हेक्टेयर से कम

(d) 5 हेक्टर से कम

Answer: A

☛ 1 हेक्टेयर (2.5 एकड़) से कम क्षेत्रफल वाले किसान को सीमांत किसान कहा जाता है।

लघु किसान: लघु किसान से हमारा तात्पर्य देश के उन किसानों से है जिनकी कृषि जोत का आकार अर्थात कृषि योग्य भूमि “एक हेक्टेयर” से “दो हेक्टेयर” के बीच होता हैl

Q8. यदि आय में वर्दी के साथ कर की दर घटती चली जाए तो यह कहलाती है?

(a) अनुपातिक कर प्रणाली

(b) प्रतिगामी कर प्रणाली

(c) प्रगतिशील कर प्रणाली

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q9. नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?

 (a) 1956

(b) 1975

(c) 1982

(d) 1969

Answer: C

शिवरामन समिति की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम 1981 को लागू करने के लिए संसद के एक अधिनियम के द्वारा 12 जुलाई 1982, को नाबार्ड की स्थापना की गयी थी।

  • नाबार्ड का मुख्यालय- मुम्बई
  • नाबार्ड की स्थापना कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों को वित्तीय और विकासात्मक सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी।

Q10. मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की जाती है?

(a) विश्व बैंक

(b) यू.एन.डी.पी.

(c) अंकटाड

(d) आई. एम. एफ.

Answer: B

मानव विकास सूचकांक (HDI) रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रकाशित की जाती है। HDI लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा स्तर और उनके जीवन स्तर के संदर्भ में देश की उपलब्धि को मापने के लिए प्रयुक्त होने वाला एक सांख्यिकीय उपकरण है।

विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी की जाने वाली रिपोर्ट

रिपोर्टजारीकर्ता
व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index)विश्व बैंक
वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Global Financial Stability Report)अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष 
सार्वभौम लैंगिक अंतराल सूचकांक (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स)विश्व आर्थिक मंच 
वैश्विक प्रतियोगित्व रिपोर्ट (ग्लोबल कम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट)विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम) 
विश्व आर्थिक संभावना (ग्लोबल इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्रस)विश्व बैंक
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक (World Press Freedom Index)रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स