UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2

UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2 : UP Police Constable exam paper 17 February 2024 Second Shift (Evening Shift) with Answer Key available here, this exam successfully conducted today from 3 pm to 5 pm at various exam centers of Uttar Pradesh state. Check the unofficial answer key here to assess your performance and gain an early preview of your results.

UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPPPB) के द्वारा 17 और 18 फरवरी, 2024 को प्रत्येक दिन 02 पालियों में Constable Written Exam आयोजित किया जा रहा है।

UP Police Constable Answer Key 18 February 2024 Shift 2
UP Police Constable Answer Key 18 February 2024 Shift 1

UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2


Q1. 11 परिणामों का औसत 50 है । यदि पहले छह परिणामों का औसत 51 है और अंतिम छह का औसत 59 है, तो छठा परिणाम ज्ञात करें।

(A) 110

(B) 66

(C) 107

(D) 86

Answer: A

Q2. दीप्तेश और तुषार अलग-अलग कार्य करते हुए एक कार्य को क्रमशः 9 और 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। दीप्तेश से प्रारंभ करके यदि वे बारी- बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं, तो कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाएगा?

(A) 11

(B) 10

(C) 43/4

(D) 41/4

Answer: D

यह भी पढ़े– UP Police Constable Answer Key 18 February 2024 Shift 1

Q3. 33 मीटर कपड़ा बेचने पर, व्यक्ति को 11 मीटर का विक्रय मूल्य प्राप्त होता है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये ।

(A) 50%

(B) 20%

(C) 65%

(D) 25%

Answer: A

Q4. एक राशि को 3 वर्षों के लिए एक निश्चित दर पर साधारण ब्याज पर रखा गया था। इसे 2% अधिक दर पर रखा गया होता, तो ₹420 अधिक प्राप्त हुए होते । राशि ज्ञात कीजिये।

(A) ₹7,500

(B) ₹6,000

(C) ₹8,000

(D) ₹7,000

Answer: A

Q5. P, Q और R प्रत्येक ₹20,000 का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू करते हैं। 5 महीने के बाद P ने । ₹5,000 निकाले । Q ने ₹4,000 निकाले और R ने ₹6,000 का अतिरिक्त निवेश किया। वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹34,950 दर्ज किया गया । P का हिस्सा ज्ञात कीजिये।

(A) ₹14,100

(C) ₹10,800

(B) ₹10,600

(D) ₹10,250

Answer: D

Q6. अनुक्रम 14, 10, 6, 2, … का 14वाँ पद ज्ञात कीजिए।

(A) -42

(B) −34

(C) –46

(D) −38

Answer: D

Q7. त्रिभुजाकार खेत का आधार उसकी ऊँचाई से तीन गुना है। यदि खेत की जुताई की लागत ₹24.68 प्रति 100 m2 के अनुसार ₹333.18 है, तो इसका आधार ज्ञात कीजिए

(A) 90 m

(B) 30 m

(C) 110 m

(D) 60 m

Answer: A

Q8. यदि वंदन 20 किमी / घंटा की गति से दौड़ता है, तो उसे 500 मीटर की दूरी तय करने में कितने मिनट लगेंगे?

(A) 1.5

(B) 1

(C) 1.75

(D) 1.25

Answer: A

प्र. सं. 9 से 13 : निम्नलिखित रेखा ग्राफ 2001 से 2007 की अवधि के दौरान किसी कंपनी द्वारा आयात की मात्रा और उस कंपनी से निर्यात की मात्रा का अनुपात दर्शाता है :

UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2-https://worldaffairs.myrpsc.in

Q9. किस वर्ष में कंपनी के निर्यात के अनुपात में आयात न्यूनतम था?

(A) 2004

(B) 2002

(C) 2005

(D) 2003

Answer: D

Q10. यदि 2004 में आयात ₹ 240 करोड़ और वर्ष 2004 और 2005 में मिलाकर कुल निर्यात ₹500 करोड़ था, तो 2005 में आयात कितना था?

(A) ₹420 करोड़

(B) ₹200 करोड़

(C) ₹450 करोड़

(D) ₹250 करोड़

Answer: C

Q11. दिए गए वर्षों में से कितने वर्षों में निर्यात आयात से अधिक था?

(A) 3

(B) 1

(C) 4

(D) 2

Answer: C

Q12. यदि 2002 में कंपनी का आयात ₹260 करोड़ तो 2002 में कंपनी का निर्यात था :

(A) ₹310 करोड़

(B) ₹360 करोड़

(C) ₹275 करोड़

(D) ₹325 करोड़

Answer: D

Q13. 2003 से 2004 तक आयात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?

(A) 82

(B) 56

(C) डेटा अपर्याप्त है

(D) 67

Answer: C

Q14. वह वेन आरेख चुनें जो दी गई वस्तुओं के बीच संबंध को सबसे अच्छी तरह से समझाता है :

जानवर, सब्जियाँ, आलू

Answer: A

Q15. निम्नलिखित प्रश्न में, एक शब्द दिया गया है, उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। वह शब्द ज्ञात कीजिए।

RECOMMENDATION

(A) MONITOR

(B) MEDICINE

(C) COMMON

(D) MEDIATE

Answer: B

Q16. दिए गए चित्र में, यदि त्रिभुज डॉक्टर को दर्शाता है, वर्ग वकील को दर्शाता है और वृत्त साक्षर को दर्शाता है, तो उन डॉक्टरों और वकीलों की संख्या क्या है जो साक्षर हैं?

(A) 6

(B) 3

(C) 8

(D) 5

Answer: D

Q17. यदि ‘+’ का अर्थ भाग है, ‘÷’ का अर्थ गुणा है, ‘x’ का अर्थ घटाव है और ” का अर्थ जोड़ है, तो

18 + 6 ÷ 7 × 5 – 2 = ?

(A) 20

(B) 16

(C) 22

(D) 18

Answer: D

Q18. चार विकल्पों में से दी गई आकृति (X) की सही दर्पण छवि चुनें।

(A) (3)

(B) (1)

(C) (4)

(D) (2)

Answer: B

Q19. DBMS : SMBD : : JAVA : (?)

(A) AVAJ

(B) AVJA

(C) AAVJ

(D) JAAV

Answer: A

Q20. निम्न आकृति में कितने वर्ग हैं?

(A) 14

(B) 12

(C) 16

(D) 13

Answer: A

3 thoughts on “UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2”

Comments are closed.