भारत का पहला निजी हिल स्टेशन ‘लवासा’
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) जम्मू-कश्मीर
Answer: B
भारत का पहला निजी हिल स्टेशन महाराष्ट्र का लवासा हिल स्टेशन है, जो कि महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले के पास एक निजी सिटी है। यह 100 वर्ग किलोमीटर में फैली सिटी है, जिसका निर्माण मुंबई की एक कंपनी HCC द्वारा किया जा रहा था।
भारत के पहले निजी हिल स्टेशन लवासा का अधिग्रहण डॉर्विन प्लेटफॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड(DPIL) ने किया है।
अजय हरिनाथ सिंह इस कंपनी के मालिक हैं, जिन्होंने इस हिल स्टेशन का अधिग्रहण किया है।