भारत को मिला पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

भारतीय वायु सेना को स्पेन के सेविले में एयरबस कंपनी से पहला सी-295 परिवहन विमान मिल गया है।

भारत को मिला पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट-https://worldaffairs.myrpsc.in

भारत को मिला पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

C-295 transport aircraft: भारतीय वायु सेना को स्पेन के सेविले में एयरबस कंपनी से पहला सी-295 परिवहन विमान मिल गया है। 15 सितंबर को यह विमान भारत पहुंच रहा है। पहले सी 295 ट्रांसपोर्ट विमान की डिलीवरी भारतीय वायु सेना को स्पेन में दी गई है। इसके लिए भारतीय वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्पेन पहुंचे हैं।

एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी के साथ दो साल पहले 56 विमानों का 21,935 करोड़ रुपए में सौदा हुआ था। सौदे के तहत एयरबस 2025 तक सेविले में अपनी अंतिम असेंबली लाइन से ‘फ्लाई-अवे’ स्थिति में शुरुआती 16 विमान देगा। शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा वड़ोदरा में किया जाएगा।

भारत में पहला स्वदेशी सी-295 विमान 2026 में बनकर तैयार होगा।

सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खासियत

  • इस विमान में दो इंजन हैं।
  • सी-295 विमान की भार ढोने की क्षमता 5-10 टन है। यह एक बार में लगभग 71 सैनिकों या 49 पैराट्रूपर्स को लेकर जा सकता है। सी-295 करीब 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है।
  • C295 को स्ट्रैटेजिक मिशनों के लिए नीचे उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है, जो 110 समुद्री मील की गति से उड़ान भर सकता है।
  • यह तेज रिस्पांस, सैनिकों और कार्गो की पैरा-ड्रॉपिंग के लिए विमान में एक रियर रैंप दरवाजा भी दिया गया है।
  • सभी 56 एयरक्राफ्ट में एक स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट स्थापित किया जाएगा, जिसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने बनाया है।
  • इसमें शॉर्ट टेक ऑफ और लैंडिंग के साथ ही अविकसित हवाई पट्टियों का भी इस्तेमाल करने की क्षमता है।